Shero Shayari
Mai Nahi Likhta
औरों की तरह 'मैं नहीं लिखता 'डायरियाँ !
बस 'याद आती है तेरी'और 'बन जाती है'शायरिया !!
Pina Hmara Kaam Aagya
बहके कदम तो गिरे उनकी बाँहों मे जा कर !
आज हमारा पीना ही हमारे काम आ गया !!
Hme Bhool Nahi Paaoge
मेरे लफ़्ज़ों को इतनी शिद्दत से न पढ़ा करो !
कुछ याद रह गया तो...हमें भूल नहीं पाओगे !!
Zindagi Me Gam Naa Mile
ये कैसे मुनकिन है कि जिंदगी में गम न मिले
कोई हमें न मिला किसी को हम न मिले
क्या चाल चली है मेरे मुक्दर ने मुझसे
प्यार तेरा मिला मगर तुम न मिले
Puch Kar Dekh Apne Dilse
पुछ कर देख अपने दिल से की हमे भुलना चहाता है क्या !
अगर उसने हा कहा तो कसम से महोब्बत करना छोङ देगे !!
अगर उसने हा कहा तो कसम से महोब्बत करना छोङ देगे !!