Poetry Tadka

Shero Shayari

Mere Tutne Ki Wzah

मेरे टूटने की वजह मेरे जौहरी से पूछो !उस की ख्वाहिश थी कि मुझे थोडा और तराशा जाये !!

Tum Ek Mahge Khiloune Ho

तुम एक महंगे खिलोने हो और मै एक गरीब का बच्चा मेरी हसरत ही रहेगी तुझे अपना बनाने की

tum ek mahge khiloune ho

Tu Koshish To Kar

तु कोशिश तो कर किसी गरीब की मदत करने की ! ये तेरे होठ खुद व खुद ही मुस्करा देंगे !!

Bujh Gai Shma Parwane Ki

ढल रही हैं ज़िन्दगी बुझ गई शमा परवाने की ! अब वजह जीने की नहीं मिलती यहाँ ! ज़नाब आपको अब भी पड़ी हैं मुस्कराने की !!

Isme Daar Nahi Hota

तन्हाइयों का एक अलग ही सुरुर होता है ! इसमें डर नहीं होता.किसी से बिछड जाने का !!

Bekhre Bekhre Hai Halaat

आँसुओं और शराबों में गुजारी है हयात ! मैं ने कब देखी थी बरसात मुझे होश नहीं ! जाने क्या टूटा है पैमाना कि दिल है मेरा ! बिखरे-बिखरे हैं खयालात मुझे होश नहीं !!

Mujhe Hosh Nahi

कितनी पी कैसे कटी रात मुझे होश नहीं ! रात के साथ गई बात मुझे होश नहीं ! मुझको ये भी नहीं मालूम कि जाना है कहाँ ! थाम ले कोई मेरा हाथ मुझे होश नहीं !!

Mujhse Bewfai

मुझसे बेवफाई की इन्तहा क्या पूछते हो वह मुझसे मोहब्बत दिखती है किसी और के लिए

mujhse bewfai

Milawat Hai Tere Ishq Me

मिलावट है तेरे इश्क में इत्र और शराब की ! कभी हम महक जाते हैं तो कभी बहक जाते हैं !!

Barbad Kar Do

तुम्हारी सुन्दर आँखों का मकसद कहीं ये तो नहीं ! कि जिसको देख लें उसे बरबाद कर दें !!

Mujhe Apne Wfadari Pe

मुझे अपनी वफादारी पे कोई शक नही होता ! मैं खून-ए-दिल मिला देता हु जब झंडा बनाता हु !!

Meri Jaan Ho Tum

मेरी यादो मे तुम हो या मुझ मे ही तुम हो मेरे खयालो मे तुम हो या मेरा खयाल ही तुम हो दिल मेरा धडक के पूछे बार बार एक ही बात मेरी जान मे तुम हो या मेरी जान ही तुम हो

meri jaan ho tum

Sath Kya Degi

जो वक्त पे रिप्लाइ नहीं देती वो वक्त पे साथ क्या देगी !!

Ye Shoch Kar Uske Har

ये सोचकर उसके हर बात पे यकींन किया था मैंने ! की इतने हसीन होंठ झूठ कैसे बोलेंगे !!

Bhana Mil Naa Jaae

बहाना मिल न जाये बिजलियों को टूट पड़ने का ! कलेजा काँपता है आशियाँ को आशियाँ कहते !!

Azab Siyasat

हवाओं की भी अपनी अजब सियासतें हैं ! कहीं बुझी राख भड़का दे कहीं जलते चिराग बुझा दे !!

Kyu Mila Mujhe

कभी सोचता हूँ वो क्यों मिला मुझे फिर सोचता हूँ वो क्यों नहीं मिला मुझे

kyu mila mujhe

Aap Mujhe Milne Aaae

आप मुझसे मिलने आये है ! बैठी़ये मै खुद को बुला के लाता हुं !!

Hum Wo Hai Jo Teri Baat Sun Kar

हम तो वो हे जो तेरी बातेँ सुन कर तेरे हो गए थे ! वो और होंगे जिन्हे मोहब्बत चेहरो से होती हो !!

Jiski Aankho Me Ishq Rota Hai

शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब ! जिसकी आँखों में __इश्क़__ रोता हो !!

Tumhari Kya Khata

लडते रहते हैं दो मुल्कों की तरह तुम्हारे लिए ! तुम्हारी क्या खता है इसमें तुम हो ही कश्मीर सी सुंदर !!

Kisi Aur Ke Liae

हमारे इकरार के इरादे को दे जाता है हर रोज शिकस्त किसी और के लिये तेरा हल्का सा महफील मे मुस्कुरा देना

kisi aur ke liae

Teri Shakl Dikhai De Har Alfaz Me

काश !मैं ऐसी शायरी लिखूँ तेरी याद में ! तेरी शक्ल दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में !!

Hum Akele Gunahgar Nahi

दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं ! कैसे कहें कि तुमसे प्‍यार नहीं ! कुछ तो कसूर है आपकी आखों का ! हम अकेले तो गुनहगार नहीं !!

Meri Aankho Ko Tlash Kis Ki

मुझे मालूम नहीं कि मेरी आँखों को तलाश किस की है ! पर तुझे देखूं तो बस मंज़िल का गुमान होता है !!

Uski Chahat Ke Do Pal

उसकी चाहत के दो लम्हे बड़े ही जानलेवा थे ! पहले मोहब्बत का इक़रार फिर मोहब्बत से इनकार !!

Bas Kam Kiya Karte Hai

काम उनके जो बस काम किया करते हैं ! अपने सपनों को अंजाम दिया करते हैं ! पता नहीं फिर कुछ लोग रंग क्यों बदलते हैं ! मुश्किल उनसे जो बदनाम किया करते हैं !!

Unke Khayalo Me Doob Kar

किसी ने आज पूछा हमसे कहाँ से लाते हो ये शायरी मैं मुस्करा के बोला: उसके ख्यालो मे डूब कर

unke khayalo me doob kar

Aap Ka Chera

आपका चेहरा हसीन_गुलाबो से मिलता_जुलता है ! नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है !!

Shayro Ki Basti Me

शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना ! गमों की महफिल भी कमाल की जमती है !!

Shaq

आधे दुःख गलत लोगो से उम्मीद रखने से होते है ! और बाकी आधे सच्चे लोगो पे शक करने से होते है !!

Bhule Nahi Hum Use

भूले नहीं हम उसे और भूलेगें भी नहीं बस नज़र अंदाज करेंगे उसे उसी की तरह

bhule nahi hum use

Kabhi Matlab Ke Liae

कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए ! हर कोई मोहाब्बत ढूँढ़ रहा है यहाँ अपनी तन्हा सी ज़िन्दगी के लिए !!

Zarre Zarre Me Chupa Hai

ज़र्रे जर्रे में छुपा है हौसलेवालों का जोश पैदा होते है इसी मिट्टी से ही सरफ़रोश

zarre zarre me chupa hai

Tarse Ga Dil Tumhara

तरसेगा जब दिल तुम्हारा मेरी मुलाकात को ! ख्वाबो मे होगे तुम्हारे हम उसी रात को !!

Utnahi Be Parwah Hote Hai

जिसकी जितनी परवाह की जाये वो ! उतना ही बे-परवाह हो जाता है !!

Zaroorat Aur Chahat Me Fark

जरूरत और चाहत में बहुत फ़र्क है ! तालमेल बिठाते बिठाते ज़िन्दगी गुज़र जाती है !!

Accha Dost Zindagi Ko

अच्छा दोस्त जिंदगी को जन्नत बनाता है ! इसलिए मेरी कद्र किया करो वर्ना फिर कहते फिरोगे ! "बहती हवा सा था वो; यार हमारा था वो; कहाँ गया उसे ढूढों !!

Zindagi Meri Aasan Hogi

तुमसे क्या गिला करना गुजारिश है मिला करना जिंदगी मेरी आसान होगी बस साँसों में घुला करना

zindagi meri aasan hogi

Fiza Bhi Suhani

मौसम सर्द है और फिजां भी सुहानी है ! बस तुम ,तुम्हारी यादें और बाकि सब बेमानी है !!

Musam Hasi Hai Par Tu Jaisa Nahi

आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो ! मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं !!

Yaad Teri Aati Hai

याद तेरी आती है क्यो.यू तड़पाती है क्यो ! दूर है जब जाना था.. फिर रूलाती है क्यो ! दर्द हुआ है ऐसे, जले पे नमक जैसे ! खुद को भी जानता नही, तुझे भूलाऊ कैसे !!

Surkh Aankho Se Jab Wo Dekhte Hai

सुर्ख आँखों से जब वो देखते हैं हम घबराकर आँखें झुका लेते हैं क्यों मिलायें उन आँखों से आँखें सुना है वो आँखों से ही अपना बना लेते हैं

surkh aankho se jab wo dekhte hai

Wo Mere Hatho Ki Lkiro Ko Dekh Kar

वो मेरे हाथो की लकीरे देखकर अक्सर Mayush हो जाती थी ! शायद उसे भी एहसास हो गया था कि वो मेरी Kismat मे नही !!

Tum Ek Din Lout Ke Aaaoge Mujhe Itna Yakin Hai

तुम एक दिन लौट के आओगे मुझे इतना यकीन है ! ये और बात है मै रहू या ना रहू इस दुनिया में !!

Ho Naa Jaae Hushn Ki Shan Me Gushtakhi Khi

हो ना जाए हुश्न की शान में गुस्ताखी कही ! तुम चले जाओ तुम्हे देख कर प्यार आता है !!

Ek Hum The Jo Unki Mohabbat Me Qurban Ho Gae

ek hum the jo unki mohabbat me qurban ho gae

Ek Aansoo Kah Gya Sab Hale Dil Ka

एक आँसू कह गया सब हाले दिल का ! मै समझती थी ये ज़ालिम बे जुबान है !!

Teri Hushn Ki Tarif Me Ek Kitab Likh Diya

तेरी हुश्न की तारीफ में एक किताब लिख दिया ! कास तेरी वफा भी तेरी हुश्न के बराबर होता !!

Too Nakam Mohabbat Hai

वो नाकाम मोहब्बत है तू कर एक और मोहब्बत सुना हूँ इश्क दर्द भी है दवा भी

too nakam mohabbat hai