Poetry Tadka

Shero Shayari

Mujhe Apne Wfadari Pe

मुझे अपनी वफादारी पे कोई शक नही होता !
मैं खून-ए-दिल मिला देता हु जब झंडा बनाता हु !!

Meri Jaan Ho Tum

मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो !
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो !
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात !
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो !!

meri jaan ho tum

Sath Kya Degi

जो वक्त पे रिप्लाइ नहीं देती वो वक्त पे साथ क्या देगी !!

Ye Shoch Kar Uske Har

ये सोचकर उसके हर बात पे यकींन किया था मैंने !
की इतने हसीन होंठ झूठ कैसे बोलेंगे !!

Bhana Mil Naa Jaae

बहाना मिल न जाये बिजलियों को टूट पड़ने का !
कलेजा काँपता है आशियाँ को आशियाँ कहते !!