ढूँड रही है वो मुझे भूल जाने का तरीका !
सोचता हूँ मैँ ही खफा होकर उसकी मस्किल आसान कर दूँ !!
कुछ इस अदा से तोड़ा है ताल्लुक उस सक्श ने !
कि एक मुद्दत से ढुढ़ रहा हु कसुर अपना !!
ढूँड रही है वो मुझे भूल जाने का तरीका !
सोचता हूँ मैँ ही खफा होकर उसकी मस्किल आसान कर दूँ !!
शक ना कर मेरे प्यार पर अगर में
Facebookपर बोल पड़ा तो बदनाम हो जायेगी
और तेरे आशिकों की लिस्ट छोटी हो जायेगी !!