Sad Shayari in Hindi
Mujhko To Hosh Nahi
मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद !
लोग कहते हैं तुमने मुझे बरबाद कर दिया !!
Intzaar Tera Choo Kar
इंतज़ार तेरा छु कर रूह को जब जब गुजरा है !
हर पन्ना ज़िंदगी का, टूटे पत्ते की तरह बिखरा है !!
Chale Jate Ho
दिल को कागज समझ रखा है क्या !
आते हो, जलाते हो, चले जाते हो !!
Abto Sanse Bhi Prai Lagti Hai
अब तो साँसें भी पराई सी हो गई !
दिल में बसी यादें किराये सी हो गई !
उनका जाना तो तय था ",अकेला" !
फूल तो है खुशबू हरजाई सी हो गई !!
Mujhey To Aaj Pata Chala
मुझे तो आज पता चला कि मैं किस क़दर तनहा हूँ,
पीछे जब भी मुड़ कर देखूं तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है…!