परवाह करनेवाले अक्सर रुला जाते है !
अपना कहकर पराया कर जाते है !
वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं !
मुझे मत छोड़ना कहकर खुद छोड़ जाते है !!
मिल गया होगा कोई गज़ब का हमसफर !
वरना मेरा यार यूँ बदलने वाला तो ना था !!
जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं !
तब दिल के दर्द आंसु बनकर बाहर आते हैं !
जो कहते है हम आप ही के हैं !
पता नही जिन्दगी मे कैसे अलविदा कह जाते हैं !!