हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की !
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की !
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है !
क्या ज़रूरत थी,तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!
मोहब्बत को हद से गुजर तो जाने दो,
वो रोयेंगे जरूर हमे बिखर तो जाने दो,
अभी ज़िंदा हैं तो एहसास नहीं उनको,
रो कर पुकारेंगे हमे एक दफा मर तो जाने दो।
Mohabbat Ki Gawahi Apne
hone Ki Khabar Le Jaa…
Jidhar Wo Shaks Rehta Hai
Mujhe Aye Dil! Udhar Le Jaa
मेरे दिल को, तेरी मोहब्बत का पयाम, आया है
रंगीन बहारो में, मोहब्बत का, सलाम आया है
अबके कालियों ने बहुत याद, किया है तुझको
बल्कि मौसम ने भी, पैगाम दिया है तुझको
एक दीवाने की, जुबान पर, मेरा नाम आया है
मेरे पहलु में मचलती हुए आँखे तेरी
जिनके फंदे मैं गिरफ्तार हैं, आँखें मेरी
बात सुलझे न उलझकर, वो मकाम आया है