मोहब्बत की मंजिल आसान नहीं है !
इससे ऊंचा कोई आसमान नहीं है !
भटकते हैं वह जो बेवफाई करते हैं !
दिल में जिनके प्यार का अरमान नहीं है !!
एक चाहत थी तेरे साथ जीने की !
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी !!
जिस्म से होने वाली मोहब्बत आसान होती है
और रूह से हुई मोहब्बत को समझने में जिंदगी
गुजर जाती है
चली आती है तेरी याद मेरे जहन में अक्सर !
तुझे हो ना हो तेरी यादो को जरूर मुझसे मोहब्बत है !!