Poetry Tadka

Hindi Status

Dhez Me Kya Laae Gi

अपना#Attitudeसंभाल कर रख पगली I
सब हमे ही दिखाएगी,तो दहेज में क्या लेकर जाएगी II

Bikta Bhi Nahi Hai

किसी टूटे हुए मकान की तरह हो गया है ये दिल !
कोई रहता भी नहीं और कंबख्त बिकता भी नहीं !!

Dil Ke Sachche

दिल के सच्चे कुछ एहसास लिखते है !
मामूली शब्दों में ही सही,कुछ खास लिखते हैं !!

Tumko Chupa Rkha Hai

तुमको छुपा रखा है इन पलकों मे !
पर इनको ये बताना नहीं आया,सोते हुए भीग जाती है !
पलके मेरी,पलकों को अब तक दर्द छुपाना नहीं आया !!

Kam Lafzo Me

कितने कम ‪#लफ्जों‬ मे ‪जिंदगी‬ को ‪#‎बयान‬ करूँ !
लो ‪तुम्हारा‬ नाम लेकर ‪किस्सा‬ तमाम करूँ !!