Poetry Tadka

Hindi Status

Jitni Maine Mohabbat Ki Thi

मुझसे __नफरत__ करनी है तो बेशक कर !
पर कमबख्त उतनी तो कर जितनी मैने मोहब्बत की थी !!

Hero Panti

तेरा रुप भले ही लाखो में एक होगा !
पर मेरी हीरोपंती _ करोडो _मे एक है !!

Ye Nhana Apni Samajh Ke Bahar Hai

ये 'नहाना' भी अपनी समझ से बाहर है !
जिस शब्द मे ही आगे 'न' है और पीछे 'ना' है !
तो बीच मे ये दुनिया 'हा' कराने पर क्यों तुली है !!

Badla Hai Ya Badla Hai

सुनो ये जो तुमने अंदाज़ बदला है, बदला है या बदला है !!

Ab Wfa Ka Zikr Hoga Na Wfa Ki Baat

अब वफा का जीक्र होंगा ना वफा की बात होंगी !
अब मोहब्बत जिस से भी होंगी, मतलब के साथ होंगी !!