Hindi Status
Dedar Se Kam Nahi
जरूरी तो नही है कि तुझे आँखो से ही देखूँ !
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम तो नही !!
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम तो नही !!
Aaj Phir Baithe Hai
आज फिर बैठे है...हिचकियों के इन्तज़ार में !
देखें तो सही वो कब याद करते हैं !!
देखें तो सही वो कब याद करते हैं !!
Tarikh Pe Tarikh
तारिख पे तारिख लगता है इस प्रकार तो
मुझे भी वकालत का डिप्लोमा मिल ही जायेगा !!
मुझे भी वकालत का डिप्लोमा मिल ही जायेगा !!
Dahsat Goli Se Nahi
दहशत गोली से नही दिमाग से होती है !
और दिमाग तो मेरा बचपन से खराब हैं !!
और दिमाग तो मेरा बचपन से खराब हैं !!
Duniya Betab Hai
दुनिया बेताब है खूबसूरत चेहरों के लिये !
मगर हमको आज भी तलाश खूबसूरत दिल की है !!
मगर हमको आज भी तलाश खूबसूरत दिल की है !!