Poetry Tadka

Hindi Status

Tasvir Maine Mangi Thi

तस्वीर मै ने मांगी थी, सेखी तो देखीये !
एक फुल उस ने भेज दिया है गुलाब का !!

Wo Jo Aaya Tha Kiraaedar Nikla

इश्तिहार दे दो कि ये दिल ख़ाली है !
वो जो आया था किरायेदार निकला !!

Badi Khamushi Se Toot Gya

बड़ी ही खामोशी से टूट गया ! वो विश्वास जो सिर्फ तुम पर था !!

Tera Wazood Mit Jaaega

मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फैसला !
तेरा वजूद मिट जाएगा मेरी हकीकत ढूंढते ढूंढते !!

Izzat Aur Mohabbat

लड़की को चाँद-तारों की नही बल्कि !
इज्जत° और °मोहब्बत° की जरूरत होती हैं !!