Hindi Status
Mujhe Chaho Uski Tarah
हमारे बाद ना आएगा तुम्हे चाहत का ऐसा मजा !
तुम लोगों से कहते फिरोगे मुझे चाहो उसकी तरह !!
तुम लोगों से कहते फिरोगे मुझे चाहो उसकी तरह !!
Aur Jyada Chaha Hai
हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है !
जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नहीं चाहते !!
जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नहीं चाहते !!
Mere Aawargi Me Kuch
मेरी आवारगी में कुछ क़सूर अब तुम्हारा भी है !
जब तुम्हारी याद आती है तो घर अच्छा नहीं लगता !!
जब तुम्हारी याद आती है तो घर अच्छा नहीं लगता !!
Ishq Ka Jhanda
जो लोग उठाते हैं हाथों में इश्क का झंडा !
वही अक्सर पाते हैं एग्जाम में 'अंडा !!
वही अक्सर पाते हैं एग्जाम में 'अंडा !!
Bas Teri Kmi Hai
दर्द की शाम है....आखों मे नमी है !
हर सांस कह रही है...बस तेरी कमी है !!
हर सांस कह रही है...बस तेरी कमी है !!