Poetry Tadka

Hindi Quotes

Zulfe Bikhar Jaae

माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये !

इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये !!

Jab Bhi Chahe

जब भी जी चाहे नई दुनिया बसा लेते हैं लोग !

एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते हैं लोग !!

 

Aachche Insan Ki Pahchan

कैसे हो पायेगी अच्छे इंसान की पहचान !

दोनो ही नकली हो गए हैं, आँसू और मुस्कान !!

Koi Kahta Hai

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है !

कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है !

पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से !

तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है !!

Karte Hai Barbaad

कोहनी पर टिके हुए लोग टुकड़ों पर बिके हुए लोग !

करते हैं बरगद की बातें गमलों मे उगे हुए लोग !!