Poetry Tadka

Emotional Shayari

Jibharke Bikhar Jane Do

कोशिश भी मत करना.मुझे संभालने की अब तुम !
बेहिसाब टूटा है दिल.जी भर के बिखर जाने दो मुझे !!

Aurat Ko Har Roop Me Dhalte Huae Dekha

औरत को हर रूप में ढलते हुए मैंने देखा है !
कभी माँ तो कभी बहन बनते हुऐ देखा है !
नहीं समजता तो समज ले क्या है उसका मरतबा !
उसके कदमो के नीचे जन्नत को मिलते देखा है !
ना कर पायेगा तू उस दर्द का भी क़र्ज़ अदा कभी !
जो दर्द तुजे जन्म देते हुए उस माँ ने सहा है !!

Tino Bewfa Hai

किसी को इतना भी न चाहो कि भुला न सको !
क्योंकि ज़िंदगी, इन्सान और मोहब्बत तीनों बेवफा हैं !!

Meri Taqdeer Shayari

मेरी तकदीर भी उस तस्वीर के जैसी है !
जिसे लोग धुंदली होने पर घर से बहार फैंक देते हैं !! Meri taqdeer shayari

Itna Aasan Nahi

इतना आसान नहीं है शहर मोह्हबत का !
यहां खुद भी भटकते हैं रास्ता बताने वाले !!