Emotional Shayari
Sabko Chor Jaaenge
एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे !
हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़े जाएँगे !
जितना जी चाहे सतालो यारो !
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगा !!
हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़े जाएँगे !
जितना जी चाहे सतालो यारो !
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगा !!
Pani Smundar Me Ho Ya Aankho Me
पानी समुन्दर में हो या आँखों में !
गहराई और राज दोनों में होते हैं !!
गहराई और राज दोनों में होते हैं !!
Hota Nahi Mahsoos Dard
होता नहीं मेहसुस दर्द आज तेरे जखमों का !
कयुँ आज तेरी तलवार की धार कम है !
कुछ दे ऐसे जख्म आज मुझको !
क्युँ लगता है की आज तेरा प्यार कम है !!
कयुँ आज तेरी तलवार की धार कम है !
कुछ दे ऐसे जख्म आज मुझको !
क्युँ लगता है की आज तेरा प्यार कम है !!
Wo Sochte Hai Hum Pyar Nahi Karte
वादे पे वो ऐतबार नहीं करते हम जिक्र मौहब्बत सरे बाजार !
नहीं करते डरता है दिल उनकी रुसवाई से और
वो सोचते हैं हम उनसे प्यार नहीं करते !!
नहीं करते डरता है दिल उनकी रुसवाई से और
वो सोचते हैं हम उनसे प्यार नहीं करते !!
Suna Hoon Ki Tu Rato Ko Deer Tat Jagte Ho
सुना हूँ की तुम रातों को देर तक जागते हो !
यादो के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो !!
यादो के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो !!