Emotional Shayari
Itni Mithi Naa Boliae
इतना मीठा ना बोलिये जनाब !
याद आ जाते है वो फरेब के दिन !!
याद आ जाते है वो फरेब के दिन !!
Sabr Ka Imtihan Kya Doo Mai
इस से बढ कर अपने सब्र का इम्तीहान क्या देता मै !
मेरा प्यार मेरे ही कांधे पर सर रख कर रो रहा था किसी और के लिये !!
मेरा प्यार मेरे ही कांधे पर सर रख कर रो रहा था किसी और के लिये !!
Patthar To Bhut Mare
पत्थर तो बहुत मारे थे लोगों ने मुझे लेकिन !
जो दिल पर आ के लगा वो किसी अपने ने मारा था !!
जो दिल पर आ के लगा वो किसी अपने ने मारा था !!
Baat Mere Tanhai Ki
अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की !
तुम क्या समझो तुम क्या जानो बात मेरी तन्हाई की !!
तुम क्या समझो तुम क्या जानो बात मेरी तन्हाई की !!
Wade Nibha Nibha Ke Thak
ये मुकरने का अंदाज़ मुझे भी सीखा दो !
वादे नीभा नीभा के थक गया हूँ मैं !!
वादे नीभा नीभा के थक गया हूँ मैं !!