Nazar Shayari
Aankho Par Shayari
उसने कहा था तुम्हारी आँखें बहुत प्यारी हैं हमने कहा तेज़ बारिश के बाद मौसम अक्सर प्यारा ही लगता हैं
हज़ारों ख्वाब आँखें में सजाकर कुछ नहीं मिलता

Jhuki Nazar Shayari
इन झुकी नजरों से कयामत का असर होता है ऊपर से तेरा यूँ मुस्कुराना बड़ा ही सितमगर होता है

Nigah Shayari
सुना है तुम्हारी एक निगाह से कत्ल होते हैं लोग एक नज़र हमको भी देख लो ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती

निगाह पर शायरी
खूबसूरती न सूरत में है न लिबास में निगाहें जिसे चाहें हसीन कर दें
ये सुर्ख लब ये रुख़्सार और ये मदहोश नज़रें इतने कम फासलों पर तो मैखाने भी नहीं होते

Aankhen Status In Hindi
आँखें कहती हैं कोई नया इंसान देखो लेकिन दिल कहता है वह शख्स लौट कर आएगा एक दिन

Kuch Matlab Ke Liye
कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको
बिन मतलब जो आए तो क्या बात है
कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है
Raat Kya Dhali
रात क्या ढली सितारे चले गए
गैरों से क्या शिकायत जब हमारे चले गए
जीत सकते थे हम भी इश्क़ की बाज़ी
पर उनको जिताने की धुन में हम हारे चले गए
Hum Tum Se Door Ho Jaaenge
एक दिन हम तुम से दूर हो जायेंगे
अंधेरी गलियों में यूं ही खो जायेंगे
आज हमारी फिक्र नहीं है आपको
कल से हम भी बेफिक्र हो जायेंगे
Dard Kitna Khush Naseeb Hai
दर्द कितना खुशनसीब है
जिसे पा कर लोग अपनों को याद करते हैं
दौलत कितनी बदनसीब है
जिसे पा कर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है
Zindagi Ka Dard
जिंदगी इतना दर्द नहीं देती
की मरने को जी चाहे
बस लोग इतना दर्द देते है की
जीने को मन नहीं करता 😊
सही कहा न दोस्तों😢
Bhula Dete Tumhe
तुम दिल में ना समाते तो भुला देते तुम्हे
तुम इतना पास ना आते तो भुला देते तुम्हे
ये कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई
आँखों में आँसूं ना आते तो भुला देते तुहे

Bepanah Pyaar
तकदीर को कुछ इस तरह अपनाया है मैंने
जी नहीं थी तकदीर में उसे बेपनाह चाहा हमने

Mai Mushafir Hun
मैं मुसाफ़िर हूँ ख़तायें भी हुई होंगी मुझसे
तुम तराज़ू में मग़र मेरे पाँव के छाले रखना

Zra Dekho
जरा देखो तो ये दरवाजे पे दस्तक किसने दी-अगर इश्क हो तो कहना अब दिल यहा नहीं रहता

Ye Ishq
पत्थर सा जिगर चाहिए साहिबा
ये इश्क है - - -
टूटना है और टूटते ही जाना है ।
Dard Bhari Shayari Hindi Me
निगाहों पे निगाहों के पहरे होते हैं
इन निगाहों के घाव भी गहरे होते हैं
न जाने क्यों कोसते है लोग दीवानों को
बर्बाद करने बाले तो हसीन चेहरे होते हैं

Dard Me Sabar Ka Intezaam Kar Lena
दर्द में सब्र का इंतज़ाम कर लेना
कोहरे में धूप को सलाम कर लेना
रात में चाँद के भरोसे न रहना
शाम को दीये का इंतज़ाम कर लेना
Usko Bhi Kho Diya
आँखे खुली जब मेरी तो जाग उठीँ हसरतेँ सारी
उसको भी खो दिया मैँनेजिसे पाया था ख़्वाब मेँ

Milne Ki Fursat
मैनै मूह को कफन मै छूपा जब लिया
तब उन्हे मूझसे मिलने की फूरसत मिली
हाल ऐ दिल मेरा पूछनै जब वो घर से चलै
रास्ते मे उसे सावरिया की मईत मिली
Hum Dono
अजीब तरह से नाकाम रहे हम दोनों
तू मुझे चाह ना सकीमैं तुझे भुला ना सका
Khwab Meri Aankhon Ke Siwa
जाने-अनजाने भूले-बिसरे वापिस यहीं आयेगा
वो ख्वाब है मेरा
मेरी आँखों के सिवा कहां जायेगा
Apno Ki Chahaton Mein

Had Me Mohabbat Ki Hoti
आज बहुत दुःख हो रहा है हाल-ए-जिंदगी पर
काश मैंने भी हद में रह कर मोहब्बत की होती
Soncha Na Tha
जिंदगी में कभी ऐसा मोड़ आएगा सोचा ना था
जिसके लिए जीती हूँ वो छोड़ जाएगा सोचा ना था
सच्ची मोहब्बत की थी मैंने कोई खिलवाड़ नहीं था
बदले में वो रिश्ता तोड़ जाएगा सोचा ना था
Ksoor Apna

Tum Naa Lga Pao Ge Andaz
तुम ना लगा पाओगे अंदाजा मेरी तबाही का
तुमने देखा ही कहाँ है मुझको शाम होने के बाद
Kal Raat
कल रात मैने अपने सारे गम मेरे कमरे की दिवारो पर लिख ङाले
फिर यूँ हूआ पूरी रात दिवारे रोती रही और हम सोते रहे
Kanch Ka Khilona
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है दिल टूटकर बिखरता है इस कदर जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है
Kyon Aisey Dard Dete Ho
क्यूं तुम मुझे ऐसा दर्द देते हो क्यूं मुझे यूँ रुलाते रहते हो
कौन है दिल में बता दो मुझे पूछूं तो मुस्कुरा देते हो
मैं जब रूठ के ना बोलूं तो तुम ही मेरी जान ये कहते हो
देख नहीं सकते मुझे रोते हुए कहते हुए दिल को बहला देते हो
तुम बड़े ही नटखट हो जो भी हो जैसे भी हो मेरे हो
Aao Mohabbat Ko Aag Laga Den
आओ मिलकर🏻 मोहब्बत को आग लगा दे
की फिर ना तबाह 🏽हो किसी मासूम की जिंदगी
Bewafa Hum To Tere Dard Ko
Bahut Khaas The Kabhi Nazro Mai
Na Jane Ye Najre Kyu
Bemishal Toota Hun
कोशिश भी मत करना मुझे संभालने की अब तुम
बेहिसाब टूटा हुं जी भर के बिखर जाने दो मुझे
Tera Koi Kasoor Nahi
Uski Tarah
भूले नहीं उसे और भूलेगें भी नहीं
बस नज़र अंदाज करेंगे उसे उसी की तरह
Maloom To Hme Bhi Hai
सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूँछ ही लिया करो
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहींलगते
Apne Dard Ko
किन लफ्ज़ो में बयां करूँ अपने दर्द को
सुनने वाले तो बहुत हैपर समझने वाला कोई नहीं
Zism Uska Bhi Mitti Ka Hai
जिस्म उसका भी मिट्टी का है मेरी तरह ए खुदा
फिर क्यू सिर्फ मेरा ही दिल तडफता है उस के लिये
Kiska Intzaar Hai
हमने जला के रखी है उल्फत की एक शमां
है किसका इंतज़ार हमे खुद पता नहीं
Mere Hi Kinare
मेरे ही किनारे मुझमें डूब जाते हैं
जब दिलमें उठता है दर्द का तूफां
Badi Mushkil Se Banaya Tha
बड़ी मुस्किल से बनाया था अपने आपको काबिल उसके उसने ये कहकर बिखेर दिया… की तुमसे मोह्बत तो है पर पाने की चाहत नही हैं
Wo Waqt Gujar Gaya
वो वक्त गुजर गया जब हसरत थी तुजे अपना बनाने की
अब तो तू ख़ुदा भी बन जाये तब भी तेरा सजदा न करूगा
Kismat Shyari
किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम
किसी ने विश्वास तोडा तो किसी ने दिल
और लोगों को लगा कि बदल गए हम