4 Line Shayari on love, Life, Sad in Hindi
sabko udas kya rakhiae
टूटे दिल को, संभलने की आस क्या रखिये !
कितना खोया ज़िंदगी में हिसाब क्या रखिये !
अगर बांटनी है तो खुशियाँ बांटो दोस्तों से !
अपने अज़ाब अपने हैं,सब को उदास क्या रखिये !!
कितना खोया ज़िंदगी में हिसाब क्या रखिये !
अगर बांटनी है तो खुशियाँ बांटो दोस्तों से !
अपने अज़ाब अपने हैं,सब को उदास क्या रखिये !!
mujhse dosti nibhana
ऐ दोस्त जिदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना !
दिल की कोई भी बात हमसे कभी ना छुपाना !
साथ चलना मेरे दुख सुख मे !
भटक जाऊ मै कभी तो सही रास्ता दिखलाना !!
दिल की कोई भी बात हमसे कभी ना छुपाना !
साथ चलना मेरे दुख सुख मे !
भटक जाऊ मै कभी तो सही रास्ता दिखलाना !!
kabhi sabhle to kabhi
कभी संभले तो कभी बिखरते आये हम !
जिंदगी के हर मोड़ पर खुद में सिमटते आये हम !
यूँ तो जमाना कभी खरीद नहीं सकता हमें !
मगर प्यार के दो लफ्जो में सदा बिकते आये हम !!
जिंदगी के हर मोड़ पर खुद में सिमटते आये हम !
यूँ तो जमाना कभी खरीद नहीं सकता हमें !
मगर प्यार के दो लफ्जो में सदा बिकते आये हम !!
khud likhna sikh gae
शायरी पढ़ते पढ़ते खुद लिखना सीख गये !
जीते जीते किसी और के लिए जीना सीख गए !
आँखों आँखों में भी बातें होती है !
आज कल उन बातों को भी पढ़ना सीख गए !!
जीते जीते किसी और के लिए जीना सीख गए !
आँखों आँखों में भी बातें होती है !
आज कल उन बातों को भी पढ़ना सीख गए !!
aatmavishwas ke bina kisi kaam me
aatmavishwas ke bina kisi kaam me sfal hone ki kalpna karne apne aap ko dhokha dene ke brabar hai
