4 Line Shayari on love, Life, Sad in Hindi
sun kar sab chal dete hai
सुन के सब चल देते है, मानता कोई नहीं!
टूटे रिश्ते खींच लेते है, बाँधता कोई नहीं!
जद्दोजहद इस दिल की दिल में दफन रहती हैं!
मुझे पहचानते तो सब है, जानता कोई नहीं !!
टूटे रिश्ते खींच लेते है, बाँधता कोई नहीं!
जद्दोजहद इस दिल की दिल में दफन रहती हैं!
मुझे पहचानते तो सब है, जानता कोई नहीं !!
agar girna tha es trah
मेरी ख्वाबिन्दा उम्मीदों को जगाया क्यों था !
दिल जलना था तो फिर तुमने दिल लगाया क्यों था !
अगर गिरना था इस तरह नजरो से हमें !
तो फिर मेरे इस्सक को कलेजे से लगाया क्यों था !!
दिल जलना था तो फिर तुमने दिल लगाया क्यों था !
अगर गिरना था इस तरह नजरो से हमें !
तो फिर मेरे इस्सक को कलेजे से लगाया क्यों था !!
kimat aur badti hai
सफर में मुश्किलें आए तो हिम्मत और बढ़ती है !
कोई अगर रास्ता रोके तो जुर्रत और बढ़ती है !
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर !
ना बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढ़ती है !!
कोई अगर रास्ता रोके तो जुर्रत और बढ़ती है !
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर !
ना बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढ़ती है !!
chirag hoon
रेत की प्यास को बस बदलियां समझती है !
भूख कितनी लगी है, पसलियां समझती है !
चराग हूँ मुझे सूरज की आग क्या जाने !
मेरी ताकत तो सिर्फ आंधियां समझती है !!
भूख कितनी लगी है, पसलियां समझती है !
चराग हूँ मुझे सूरज की आग क्या जाने !
मेरी ताकत तो सिर्फ आंधियां समझती है !!
nidahe apni pahchan hai
निगाहें आपकी पहचान है हमारी !
मुस्कुराहट आपकी शान है हमारी !
रखना अपने आपको हिफाजत से !
क्योंकि सांसे आपकी जान है हमारी !!
मुस्कुराहट आपकी शान है हमारी !
रखना अपने आपको हिफाजत से !
क्योंकि सांसे आपकी जान है हमारी !!