Poetrytadka.com

Sad Poetry and Poems in Urdu

dil uske liay

दिल उसके लिए ही मचलता है ठोकर खता है

और सभालता है किसी ने इस कदर कर लिया

दिल पर कब्जा दिल मेरा है पर उनके लिए धडकता है !!

dil tootne par

दिल टूटने पर भी जब कोई शिकवा ना रहे 

चाहे साथ निभाने को कोई मितवा ना रहे 

जमाने भर का गम जब  हसके सहते है 

चाहत के इसी अहसास को प्यार कहते है !!

khilona jaan kar tum

खिलौना जान कर मेरा दिल तोड़ जाते हो 

हमे इस हाल में किसके सहारे छोड़ जाते हो !!

apna hamsfar bnalo mujhe

अपना हमसफर बना लो मझे 

तेरी ही साया हूँ अपना लो मुझे 

ये रात का सफर और भी हसीन हो जाएगा

तू आ मेरे सपनो में या बुला लो मुझे !!

fsana kisi ka

आँखे ही बना देती है फसाना किसी का 

आँखे ही बना देती है दीवाना किसी का 

आँखे ही हसाती है आँखे ही रुलाती है 

आँखे ही बसा देती है घराना किसी का !!