Love Shayari in Hindi
Great Love Shayari
किसी बेताब आरजू की तरह,
आप धडकते हैं मेरे सीने में.
मै रंगत हूँ तेरे चेहरे की,
तू जितना खुश होगा मै निखरती जाऊँगी.
कुछ पल लग के गले उसके,
सदियों का सुकून मिलता है.
औरत सिर्फ दो ज़ज़्बों की तलबग़ार होती है,
इज़्ज़त और मोहब्बत इससे ज़्यादह उसकी कोई ख्वाहिश नहीं.

Best Hindi Love Shayari
तुम्हारी खुशनुमा आँखों पे वारूँ खुदको,
तुम्हारी दिलनशी बातों को मेरी उम्र लग जाये.
आज तुम्हारे लबों की नीयत करके,
एक खूबसूरत गुलाब चूमा हमने.
जब दिल किसी पे ठहर जाये
तो जेहन किसी और को कुबूल नहीं करता.
हम तुझपे अपनी जान लुटा देंगे,
तुम हमसे हम जैसी मोहब्बत करके तो देख.

2 Line Hindi Love Shayari
भरोसा, दुआ, वफ़ा, ख्वाब, मोहब्बत,
कितने नामों में सिमटे हो, सिर्फ एक तुम।
सुना है बहुत शौक़ है आपको हुक्मरानी का,
ये दिल सल्तनत है आपकी बस राज़ कीजिये।
वो लोग कितने खुशनसीब होंगे,
जो तुम्हे रोज देखते होंगे.
मेरी ज़िन्दगी नहीं मेरी जान हो तुम,
ख़ास नहीं बहुत खास हो तुम.

Love Shayari In Hindi For Girlfriend
तेरी चाहत का इतना हिस्सा है मेरे वजूद में
तुझे खुद से निकलूं तो बाक़ी कुछ नहीं बचता
अधूरी बात है लेकिन मेरा कहना जरूरी है
मेरी सांस चलने तक, तेरा होना ज़रूरी है
हो तुम भी पूरे चाँद की तरह
"नूर" भी उतना, "गूरूर" भी उतना...
मुझसे "दूर" भी उतना !!!

Love Shayari In Hindi For Love
इश्क़ ही इश्क़ है जहाँ देखो
सारे आलम में भर रहा है इश्क़
वो जो महफ़िलों के मुर्शिद थे
आज तेरे इश्क़ के मुरीद कहलाये
प्यार में झुकना कोई बड़ी बात नहीं
आखिर सूरज भी तोह डूबता है चाँद के लिए.
