Poetry Tadka

Love Shayari in Hindi

Good Love Shayari - प्यार मोहब्बत लव शायरी ❤️

आईने भी तुम्हें तुम्हारी खबर ना दे सकेंगे,
आओ देखो मेरी आँखों में कितने हसीन हो तुम।

उठ-उठ कर देखेंगे लोग,
हम बैठ जायें अगर बराबर मैं तुम्हारे।

हसरत दीदार भी क्या चीज़ है साहब,
वो सामने हो तो मुसलसल देखा नहीं जाता।

लोग सूरत पे मरते है जनाब 
मुझे तो आपकी आवाज़ से भी इश्क़ है

Good Love Shayari - प्यार मोहब्बत लव शायरी ❤️

Best 1000+ Love Shayari In Hindi

वक़्त का खास होना ज़रूरी नहीं, 
किसी खास के लिए वक़्त होना ज़रूरी है.

मोहब्बत मिल नहीं सकती मुझे मलूम है साहब, 
मगर ख़ामोश बैठा हूँ, मोहब्बत कर जो बैठा हूँ.

जिनसे दिल जुड़ जाये 
उनके बगैर दिल नहीं लगता.

सच्चा प्यार तो एक तरफ से होता है,
जो दोनों तरफ से हो उसे किस्मत कहते हैं.

Best 1000+ Love Shayari in Hindi

Love Shayari Images Wallpaper Download

मै किसी का नहीं रहा कुछ भी, 
मै किसी का जहाँ होता था.

मै तबाह हूँ तेरे प्यार में 
तुझे दूसरों का ख्याल है 
कुछ मेरे मसले पर गौर कर, 
मेरी ज़िन्दगी का सवाल है.

तूने प्यार भी अजीब चीज़ बनायीं या रब, 
तेरे सामने तेरे ही बंदा रोता है किसी और के लिए.

सच्चा प्यार तो नहीं मिला लेकिन,
झूठे प्यार की पहचान हो गयी.

Love Shayari Images Wallpaper Download

Stylish 💕 😘 Shayari प्यार❤ Hindi

मैंने तो एक सख्स पे खत्म करदी,
अब मोहब्बत किसे कहते हैं मुझे क्या मालूम.

नहीं होगा कमजोर तुम्हारा और हमारा रिश्ता,
ये तो वक्त की साजिश है कभी हम मसरूफ कभी तुम मसरूफ.

मोहब्बत जब जब होगी याद रखना,
तुमसे ही होगी हर बार होगी बार बार होगी.

सच्चा प्यार क्या होता है उस इंसान से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी किसी का इंतज़ार किया हो.

Stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ Hindi

गजब लव शायरी 2 Line

जो लाखों में एक होता है न,
मेरे लिए वैसे साख हो तुम.

मत पूछ वजह
बस तुम पसन्द हो बेवजह.

सुनो मैं पागल हूँ
और मेरा पागलपन हो तुम.

मुझे सुकून चाहिए,
मतलब सिर्फ तुम.

मेरा एक शख्स से बस इतना सा ताल्लुक है
उसे जब दर्द होता है मुझे महसूस होता है

गजब लव शायरी 2 Line