Love Shayari in Hindi
Ye Jo Muskurahat Ka Libas Pehna Hai Maine
ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है मैंने,
दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है मैंने.
बस आखरी बार इस तरह मिल जाना,
मुझ को रख लेना या मुझ में रह जाना....!!
क्या इतनी दूर निकल आये है हम....
की तेरे ख्यालों में भी नहीं आते....????
कहाँ चलता है आजकल का प्यार वर्षो तक...
एक महीने में मिटा के जिस्म की प्यास मुँह फेर लेते है लोग....

Mujhme Rah Jana
बस आखरी बार इस तरह मिल जाना,
मुझ को रख लेना या मुझ में रह जाना