Love Shayari in Hindi
Tera Chehra
तेरा चेहरा सुब्ह का तारा लगता है !
सुब्ह का तारा कितना प्यारा लगता है !
तुम से मिल कर इमली मीठी लगती है !
तुम से बिछड़ कर शहद भी खारा लगता है !
रात हमारे साथ तू जागा करता है !
चाँद बता तू कौन हमारा लगता है !
किस को खबर ये कितनी कयामत ढाता है !
ये लड़का जो इतना बेचारा लगता है !
तितली चमन में फूल से लिपटी रहती है !!
फिर भी चमन में फूल कँवारा लगता है;
'कैफ' वो कल का 'कैफ' कहाँ है आज मियाँ;
ये तो कोई वक्त का मारा लगता है।
Meri Zaroorat Tum Ho
Dil Todne Walo Se Bhi Pyar Hota Hai
कभी कोई अपना अनजान हो जाता है !
कभी अनजान से प्यार हो जाता है !
ये जरुरी नही कि जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो !
दिल तोड़ने वालो से भी प्यार हो जाता है !!
कभी अनजान से प्यार हो जाता है !
ये जरुरी नही कि जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो !
दिल तोड़ने वालो से भी प्यार हो जाता है !!
Tere Baad
तेरे बाद हमने दिल का दरवाजा खोला ही नही..
वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के लिए
वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के लिए