Love Poems in Hindi
Na Jaane Kya Baat Hai
Palko Ko
पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं
वो सोचते हैं की हम कभी रोये ही नहीं
वो पूछते हैं कि ख्वाबो में किसे देखते हो
और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं
वो सोचते हैं की हम कभी रोये ही नहीं
वो पूछते हैं कि ख्वाबो में किसे देखते हो
और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं

Love Status In Hindi For Girlfriend
Hindi Poem On Ahsaas
बीते हुए लम्हों का एहसास हो
नजरो से दूर …दिल के पास हो
सुनहरी शामो की मीठी सी याद हो
खुदा से मांगी हुई इक अनसुनी फ़रियाद हो
चेहरे की उदासी …धड़कन की आवाज़ हो
मेरी अधूरी मुहब्बत अधूरा ख्वाब हो
कैसे समझाऊँ तुम कितने ख़ास हो
बीते हुए लम्हो का एहसास हो……
Ek Baat Btani Hai
तुमसे गले मिलकर बस एक बात बतानी है !
तेरे सीने में जो धड़कती है वो मेरी निशानी है !!