Hindi Status
Meri Khwahish
मेरी ख्वाहिश कुछ अजीब सी है वो मुझसे !
नफरत तो करे पर किसी और से प्यार न करें !!
नफरत तो करे पर किसी और से प्यार न करें !!
Main Khud Hairaan Hun
मैं खुद हैरान हूँ अपने सबर की इन्तेहाँ देखकर !
तुमने याद करना छोड़ दिया मैंने इंतज़ार करना नहीं !!
तुमने याद करना छोड़ दिया मैंने इंतज़ार करना नहीं !!
Aajaadi Ka Maheena
सुनो आजादी का महीना है अपनी यादों से आजाद करदो न मुझे !!
Ek Din
एक दिन हम सब एक दुसरे को ये सोंचकर खो देंगे !
की जब वो याद नहीं करता तो मैं क्यों याद करूँ !!
की जब वो याद नहीं करता तो मैं क्यों याद करूँ !!
Naseeb Ka Khel
नसीब का खेल भी अजीब तरह से खेला हमने !
जो न था नसीब में उसी को टूट कर चाह बैठे !!
जो न था नसीब में उसी को टूट कर चाह बैठे !!