Poetry Tadka

Hindi Status

Kha Rakkhu Sise Sa Dil Ko

एक अजीब सा मंजर नजर आता है !
हर एक आँसु मैँ समंदर नजर आता है !
कहाँ रखूँ मैँ शीशे सा दिल अपना !
यहा तो हर किसी के हाथ मैँ पत्थर नजर आता है !!

Kise Dekh Kar Aap Sarmaiae Ga

हम ही जब ना होंगे तो क्या रंगे महफील !
किसे देख कर आप शर्माइयेंगा !!

Kyu Udas Baithe Ho

क्यों उदास बैठे हो इस तरह अंधेरे मे !
दुख कम नहीं होते रोशनी बुझाने से !!

Khud Ko Maaf Naa Kar Paao Ge

खुद को माफ़ ना कर पाओगे जिस दिन जिन्दगी में हमारी कमी पाओगे !!

Log Rone Lge Rote Rote

कहानी खत्म हो तो कुछ ऐसे खत्म हो कि !
लोग रोने लगे..तालियाँ बजाते बजाते !!