Poetry Tadka

Hindi Status

Samjhe To Moti Hai Naa Samjhe To Pani

मेरी आँखों का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है !
समझे तो मोती है ना समझे तो पानी है !!

Fir Bhi Hasrat

मालूम है की ऐसा मुमकिन नहीं !
फिर भी हसरत रहती है की तुम याद करोगे !!

Tumko Uljhakar

तुमको उलझकर कुछ सवालों में, मैंने जी भरके तुम्हे देख लिया !!

Yaad Aayega

दिल वाले और भी होंगे तुम्हारे शहर में मगर !
हमारा अंदाज़-ए वफ़ा तुम्हे अक्सर याद आएगा !!

Husn Wale

न जाने क्यों इतना यक़ीन है तेरी वफ़ा पर !
वरना हुस्न वाले तो खुद से भी वफ़ा नहीं करते !!