Hindi Status
Shikayat He Kardo
तरस गए कुछ सुनने को तेरे लब से प्यार की
बात न सही कोई शिकायत ही कर दो !!
बात न सही कोई शिकायत ही कर दो !!
Usey Bata Dena
उसे बता देना कि अब मैं अपनी दुनिया में मग्न हूँ !
और ये भी बता देना की मेरी दुनियां सिर्फ तुम हो !!
और ये भी बता देना की मेरी दुनियां सिर्फ तुम हो !!
Mohabbat Na Karan
कौन चाहेगा तुम्हे मेरी तरह अब किसी से न मोहब्बत करना !!
Tum Sirf Meri Ho
मोहब्बतें और भी बढ़ जाती हैं ज़ुदा होने से !
तुम सिर्फ मेरी हो इस बात का ख़याल रखना !!
तुम सिर्फ मेरी हो इस बात का ख़याल रखना !!
Chandni Raat
चांदनी रात के खामोश सितारों की कसम
दिल में अब तेरे सिवा कोई आबाद नहीं !!
दिल में अब तेरे सिवा कोई आबाद नहीं !!