Hindi Status
Jab Se Maine Jana
जब से मुझे पता चला है कि ऊपरवाला मेरे साथ है !
तबसे मैने ये सोचना बंद कर दिया कि कौन मेरे खिलाफ है !!
तबसे मैने ये सोचना बंद कर दिया कि कौन मेरे खिलाफ है !!
Mushkuraae Tum Bhi The
अकेले हम ही शामिल नही है जुर्म में जनाब !
नज़रे जब मिली थी मुस्कुराये तुम भी थे !!
नज़रे जब मिली थी मुस्कुराये तुम भी थे !!
Nazre Na Hoti To Nzara Naa Hota
नज़रे न होती तो नज़ारा न होता !
दुनिया मैं हसीनो का गुज़ारा न होता !
हमसे यह मत कहो की दिल लगाना छोड़ दे !
जा के खुदा से कहो हसीनो को बनाना छोड़ दे !!
दुनिया मैं हसीनो का गुज़ारा न होता !
हमसे यह मत कहो की दिल लगाना छोड़ दे !
जा के खुदा से कहो हसीनो को बनाना छोड़ दे !!
Jyada Kuch To Nahi Janta
ज्यादा कुछ तो नही जानता मोहबत के बारे में !
बस तुझे देख कर मेरी तलास ख़त्म हो जाती है !!
बस तुझे देख कर मेरी तलास ख़त्म हो जाती है !!
Nazar Se Door
नज़र से दूर होकर भी यूँ तेरा रूबरू रहना !
किसी के पास रहने का तरीका हो तो तुमसा हो !!
किसी के पास रहने का तरीका हो तो तुमसा हो !!