Poetry Tadka

Hindi Status

Azib Khani Hai Ishq Ki

अजीब कहानी है इश्क और मोहब्बत की !
उसे पाया ही नहीं फिर भी खोने से डरती हूँ !!

Bta Tere Sath Rhoon

फासला नहीं मुझे फैसला चाहिए.."ऐ जान !
बता तेरे साथ रहूँ..या..तेरी यादों के साथ !!

Kal Tak Jo Kbi Mera

कल तक जो कभी मेरा "Password" हुआ करती थी !
आज मुझसे बात करने के लिए उसके पास "Word" नहीं हैं !!

Jane Meri Manzilo Ke Raste

जाने मेरी मंजिलो के रास्ते कौनसे है !
चल तो रहे है कदम पर दायरे कौनसे है !
क्या ढूँढती है नज़र हर पल कौन
अपने और पराये कौन से है !!

Dushmno De Mohabbat

दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी मुझको !
जैसे जैसे अपनो को आजमाते चले गए !!