Poetry Tadka

Halat Shayari

Dil Ki Halat Shayari

*दिल की हालत बताई नहीं जाती* *हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती* *बस एक याद बची है उनके चले जाने के बाद* *हमसे तो वो याद भी दिल से निकाली नहीं जाती

dil ki halat shayari

Mja Aata Hai Maaf Karne Me

मेरे हाथों को मालूम है मेरे दुश्मनो के गिरेबानों का पता

चाहूँ तो पकड़ लूँ पर मजा आता है माफ करने में

mja aata hai maaf karne me

Marne Ko Mar Bhi Jau

मरने को मर भी जाऊँकोई मसला नहीं

लेकिन ये तय तो हो किअभी जी रहा हूँ मैं

marne ko mar bhi jau

Nuksan Bhoot Hai

यारियाँ ही रह जाती है मुनाफ़ा बन के

मोहब्बत के सौदों में नुक़सान बहोत हैं

Dil Mera

हाथों की लकीरे पढ़ कर रो देता है दिल मेरा 

सब कुछ तो है मग़र एक तेरा नाम क्यूँ नही है

dil mera

Sharma Ke Reh Jati

उँगलियों पे दुपट्टा लपेट कर ‪शरमा‬ जाती है वो

जब ‪उसकी‬ सहेलियाँ ‎मेरा नाम लेकर छेड़ती है

Gazab Ka Hai Mera Dil

ग़ज़ब का है मेरे दिल मे उसका वजूद

मैं खुद से दूर और वो हर पल मुझमे मौजूद

Hindi Me Shayari Image

Hindi me shayari image

Adhoore Sapne

जब कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं

तब दिल के दर्द आँसू बनकर बह जाते हैं

जो कहते है की हम सिर्फ आपके है

पता नहीं वो कैसे अलविदा कह जाते है

 

Adhoore sapne

Gujar Jaounga

गुज़र जाऊँगा यूँ ही किसी लम्हे सा

और तुम वक़्त में उलझी रहना

Gujar jaounga

Aaaj Mujhey Ek Ladki Ka

आज मुझे एक लड़की का आया

बोली-

?

मैंने कहा-

फिर बोली- ?

मैंने कहा - 😊

फिर बोली- आप कितने पढ़े लिखे हो?

मैंने कहा- आपके जितना😜

वो बोली- मेरे जितना क्या मतलब 😳

मैंने कहा- मै भी बस इतनी बोल कर सीधा हिंदी में शुरू हो जाता हूँ।

 

Mujhey Mazboor Karti Hain

मुझे मजबूर करती हैं यादें तेरी वरना

शायरी करना अब मुझे अच्छा नहीं लगता

 

Mujhey Mazboor karti hain

Badi Mushkil

बड़ा मुश्किल है जज़्बातो को शायरी में बदलना

हर दर्द महसूस करना पड़ता है यहाँ लिखने से पहले

Badi mushkil

Log Geeta Par

हम तो पागल हैं जो शायरी में दिल की बात कह देते हैं

लोग तो गीता पर हाथ रख कर भी सच नहीं बोलते हैं

 

Log geeta par

Huye Badnam Mgar

हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम

फिर वही शायरी फिर वही इश्क फिर वही तुम

Huye badnam mgar

Ye Shayari Ki Duniya Hai

जनाब ये शायरी की दुनिया है 

अगर अर्थ पे गये तो अनर्थ हो जाऐगा

Ye shayari ki duniya hai

Sirf Naam Likh Dene Se

सिर्फ नाम लिख देने से शायरी अपनी नहीं हो जाती

दिल तुड़वाना पड़ता है कुछ दिल से लिखने के लिए

Jab Samne Tum Aa Jate Ho

जब सामने तुम आ जाते हो और जब नहीं भी आते हो

एक मुस्कराहट एक हँसी मेरे होठो को दे जाते हो

Jab samne tum aa jate ho

Tujhse Na Milte To

तुझसे न मिलते तो ये शायरी न होती

ये पेज मेरे जज़्बातों की डायरी न होती

 

Shayari Hindi Me

सब्द मुफ्त में मिलते हैं लेकिन उनके चयन पर निर्भर करता है की उनकी कीमत मिलेगी या चुकानी पड़ेगी 

Shayari hindi me

Hindi Me Shayari

खुद को खो दिया हमने

अपनों को पाते पाते 

और लोग पूछते हैं 

कोई तकलीफ तो नहीं 

hindi me shayari

Mere Halat Pe Hasna

जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना 

मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है

mere halat pe hasna

Teri Bewfai Ne Meri Ye Halat Kar Di

teri bewfai ne meri ye halat kar di

Hum Waqt Aur Halat Ke Sath

hum waqt aur halat ke sath