कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये,
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह,
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए,
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है
उनके इंतजार में दिल तरसता है
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है
सुला चुकी थी ये दुनिया
थपक-थपक के मुझे
जगा दिया तेरी पाजेब ने
छनक के मुझे
कोई बताये की मै इसका
क्या इलाज करून ,
परेशां करता है ये दिल ,
धड़क-धड़क के मुझे