Poetry Tadka

Yaad Shayari

Yaad Karhne Ka Wada

तेरी मजबूरियाँ भी होगी चलो मान लेते है !
मगर तेरा एक वादा भी था मुझे याद रखने का !!

Tujhe Bhulane Ki Koshish Nakam Ho Gae

तुझे भुलाने की कोशिशें भी तमाम नाकाम हो गई हैं !
किसी ने जिक्र-ए-वफ़ा किया जब ज़ुबाँ पे तेरा ही नाम आया !!

Btaao Kaise Bhule Use

कुछ किस्से दिल में.कुछ कागजों पर आबाद रहे !
बताओ कैसे भूलें उसे.जो हर साँस में याद रहे !!

Kuch Kisse Dil Me

कुछ किस्से दिल में.कुछ कागजों पर आबाद रहे !
बताओ कैसे भूलें उसे.जो हर साँस में याद रहे !!

Jaan Aaj Bhi Harpal

भूलकर तेरी बेरुखी ये बात कहता हूँ !
जान आज भी हरपल तुझे याद करता हूँ !!