Yaad Shayari
Yaad Karhne Ka Wada
तेरी मजबूरियाँ भी होगी चलो मान लेते है !
मगर तेरा एक वादा भी था मुझे याद रखने का !!
मगर तेरा एक वादा भी था मुझे याद रखने का !!
Tujhe Bhulane Ki Koshish Nakam Ho Gae
तुझे भुलाने की कोशिशें भी तमाम नाकाम हो गई हैं !
किसी ने जिक्र-ए-वफ़ा किया जब ज़ुबाँ पे तेरा ही नाम आया !!
किसी ने जिक्र-ए-वफ़ा किया जब ज़ुबाँ पे तेरा ही नाम आया !!
Btaao Kaise Bhule Use
कुछ किस्से दिल में.कुछ कागजों पर आबाद रहे !
बताओ कैसे भूलें उसे.जो हर साँस में याद रहे !!
बताओ कैसे भूलें उसे.जो हर साँस में याद रहे !!
Kuch Kisse Dil Me
कुछ किस्से दिल में.कुछ कागजों पर आबाद रहे !
बताओ कैसे भूलें उसे.जो हर साँस में याद रहे !!
बताओ कैसे भूलें उसे.जो हर साँस में याद रहे !!
Jaan Aaj Bhi Harpal
भूलकर तेरी बेरुखी ये बात कहता हूँ !
जान आज भी हरपल तुझे याद करता हूँ !!
जान आज भी हरपल तुझे याद करता हूँ !!