Yaad Shayari
Aapko Khushi Milti Hai
आप दिन में उस शख्स को 10 बार बात करो
जिस से बात करने में आपको खुशी मिलती है !
लेकिन..उस शख्स से भी 1 बार बात किया करो
जिसको आप से बात करने में खुशी मिलती है !!
जिस से बात करने में आपको खुशी मिलती है !
लेकिन..उस शख्स से भी 1 बार बात किया करो
जिसको आप से बात करने में खुशी मिलती है !!
Tum Ne Kiya Naa Yaad
तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें !
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया !!
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया !!
Unke Liae Yaad Baan Jaaoo
वह मेरी जिंदगी और मैं उनकी बात बन जाऊ !
वह बनें शाम सुहानी तो मैं मुलाकात बन जाऊ !
वह बन जाएं रात में अगर चांद असमान का !
उनकी कसम मैं उनके लिए याद बन जाऊं !!
वह बनें शाम सुहानी तो मैं मुलाकात बन जाऊ !
वह बन जाएं रात में अगर चांद असमान का !
उनकी कसम मैं उनके लिए याद बन जाऊं !!
Toota Huaa Phool
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है !
बीता हुआ पल यादें दे जाता है !
हर शख्स का अपना अदाज होता हैं !
कोई जिन्दगी मे प्यार तो
कोई प्यार मे जिन्दगी दे जाता हैं !!
बीता हुआ पल यादें दे जाता है !
हर शख्स का अपना अदाज होता हैं !
कोई जिन्दगी मे प्यार तो
कोई प्यार मे जिन्दगी दे जाता हैं !!
Pal Pal Yad Aati Hai
तेरी यादों से घिरी है मेरी तनहाईयाँ !
मेरे साथ होती है तेरी परछाईयाँ !
नहीं गुजरता इक पल भी तेरे बिन !
पल पल याद आती है तेरी नादानीयाँ !!
मेरे साथ होती है तेरी परछाईयाँ !
नहीं गुजरता इक पल भी तेरे बिन !
पल पल याद आती है तेरी नादानीयाँ !!