Poetry Tadka

Yaad Shayari

Aapko Khushi Milti Hai

आप दिन में उस शख्स को 10 बार बात करो
जिस से बात करने में आपको खुशी मिलती है !
लेकिन..उस शख्स से भी 1 बार बात किया करो
जिसको आप से बात करने में खुशी मिलती है !!

Tum Ne Kiya Naa Yaad

तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें !
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया !!

Unke Liae Yaad Baan Jaaoo

वह मेरी जिंदगी और मैं उनकी बात बन जाऊ !
वह बनें शाम सुहानी तो मैं मुलाकात बन जाऊ !
वह बन जाएं रात में अगर चांद असमान का !
उनकी कसम मैं उनके लिए याद बन जाऊं !!

Toota Huaa Phool

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है !
बीता हुआ पल यादें दे जाता है !
हर शख्स का अपना अदाज होता हैं !
कोई जिन्दगी मे प्यार तो
कोई प्यार मे जिन्दगी दे जाता हैं !!

Pal Pal Yad Aati Hai

तेरी यादों से घिरी है मेरी तनहाईयाँ !
मेरे साथ होती है तेरी परछाईयाँ !
नहीं गुजरता इक पल भी तेरे बिन !
पल पल याद आती है तेरी नादानीयाँ !!