Poetry Tadka

Suprabhat Shayari

Suprabhat Status In Hindi

दुआओं का कोई रंग नहीं होता  लेकिन जब रंग लाती है तो  जिंदगी रंगों से भर जाती है  सुप्रभात   इंसान को अलार्म नहीं  जिम्मेदारियां जगाती हैं  

हृदय उस आंनद की कामना करता है  जो कभी खत्म न हो

Suprabhat Status in Hindi

Kuch Bhi Asambhav Nahin

कुछ भी अंसभव नहीं है  जो आप सोच सकते हैं  वो कर सकते हैं

परमात्मा दोनों तरह से आजमाता है  देकर भी और लेकर भी

जहाँ प्यार होता है वहाँ  नाराजगी होती है नफरत नहीं  

Kuch bhi asambhav nahin

Samajhdari Suprabhat Shayari

समझदारी की बातें सिर्फ दो ही लोग करते हैं एक वो जिसकी उम्र अधिक हो और एक वो जिसने बहुत कम उम्र में बुरा वक़्त देखा हो।

किसी का सरल स्वभाव उसकी  कमजोरी नहीं होती उसके संस्कार होते हैं    

Samajhdari Suprabhat Shayari

Subah Hui To Aapka Khayal Aaya

सुबह हुई तो आपका ख्याल आया लगता है दिन अच्छा जाएगा।

जिंदगी से डरना कैसा  ज़िन्दगी है भूत थोड़ी।

सुबह का ये पैगाम है  सारी खुशियाँ तेरे नाम है ।

subah hui to aapka khayal aaya

Suprabhat Ki Shayari

इन फूलों की तरह आपके जीवन  की महक कभी कम ना हो स्वस्थ रहें मस्त रहें

माना की सभी को खुश  रखना हमारे वश में नहीं हैं लेकिन सभी के साथ खुश  रहना तो हमारे वश में है ना      

Suprabhat Ki Shayari

Kaise Hifazat Karta

मैं चिरागों की भला कैसे हिफाज़त करता

वक़्त सूरज को भी हर रोज़ बुझा देता है

kaise hifazat karta

Kehne Ko Zindagi

कहने को ज़िन्दगी है मगर इसमें ज़िन्दगी वाली बात नही

भीड़ में शामिल हर कोई है पर कोई किसी के साथ नही

kehne ko zindagi

Chalo Accha Huaa

चलो अच्छा हुआ भ्रम टूट गया मेरा

बहुत उम्मीदें लगा ली थी मैंने मोहब्बत से उनकी

chalo accha huaa

Bahut Haseen

बहुत हसीन सही सोहबतें गुलों की मगर

वो ज़िंदगी है जो काँटों के दरमियाँ गुज़रे।

bahut haseen

Man Ka Koi Kona

मन का कोई कोना अन्धेरे में ना रहे

एक चिराग़ भीतर भी जलाओ यारों

man ka koi kona

Mubarak Ho Aapko

सुप्रभात शायरी
नयी सी सुबह नया सा सवेरा … सूरज की किरणों मैं हवाओ का बसेरा खुले आसमान मैं सूरज का चेहरा … मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा “सुप्रभात

Mubarak ho aapko

Paigam Shayari

सुप्रभात शायरी
फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं… सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं… मुबारक हो आपको नयी सुबह … तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं … “सुप्रभात 

Paigam shayari

Teri Chahat Karun

सुबह शाम तेरी चाहत करूँ तुझसे ना कभी कोई शिकायत करूँ तेरे हसीं लबों पे यूं ही मुस्कान बरक़रार रहे सदा मुझमे समाये रहो मेरी धड़कन बनकर चाहकर भी तुझको खुद से जुदा ना करूँ ॥ ” सुप्रभात “

Teri chahat karun

Subah Sham Teri Chahat

सुबह शाम तेरी चाहत करूँ तुझसे ना कभी कोई शिकायत करूँ तेरे हसीं लबों पे यूं ही मुस्कान बरक़रार रहे सदा मुझमे समाये रहो मेरी धड़कन बनकर चाहकर भी तुझको खुद से जुदा ना करूँ ॥ ” सुप्रभात “

Subah sham teri chahat

Raat Gujari

रात गुजारी फिर महकती सुबह आई … दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई आँखों ने महसूस किया उस हवा को … जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई “सुप्रभात “

Raat gujari

Har Subah

सुप्रभात - हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं  हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं… चाहू ना… चाहू कितना भी यार… सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं  “

Har subah

Subh Din

आप नहीं होते तो हम खो गए होते… अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते… ये तो आपको “गसुप्रभात” कहने के लिए उठें हैं … वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते … “शुभ दिन “

Subh din

Subah Subah Aapko

सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है आपको सुबह का पहला सलाम देना है गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी ख़ुशी आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।

 

Subah subah aapko