मुस्कान तेरी प्यारे मेरे मन में बस रही है,
जादू भरी नज़र से कई तीर कस रही है
प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो❤
रूठकर चाहे मेरी मुस्कान😊 माँग लो,
तमन्ना ये है कि ना❎ देना कभी धोखा💔
फिर हँसकर 😀चाहे मेरी जान😘 माँग लो
पता है तुम्हारी और हमारी
मुस्कान में फ़र्क क्या है?
तुम खु😍श हो कर मुस्कुराते हो,
हम तुम्हे खुश देख के 😍मुस्कुराते हैं
तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी
बताओ ना तुम इश्क़ करते हो या इलाज़