मुस्कान तेरी प्यारे मेरे मन में बस रही है,
जादू भरी नज़र से कई तीर कस रही है
प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो❤
रूठकर चाहे मेरी मुस्कान😊 माँग लो,
तमन्ना ये है कि ना❎ देना कभी धोखा💔
फिर हँसकर 😀चाहे मेरी जान😘 माँग लो
पता है तुम्हारी और हमारी
मुस्कान में फ़र्क क्या है?
तुम खु😍श हो कर मुस्कुराते हो,
हम तुम्हे खुश देख के 😍मुस्कुराते हैं
जीने दो बचपन को खुली हवा की बांहों में
मुस्कान दो तुम इन्हें क्योंकि
ख़ौफ़ तो बहुत है ज़माने में
नहीं कहती, के मुझे सबसे ज्यादा चाहो
पर एक नज़र प्यार से तो उठाया करो.
.
नही कहती, के हाथ बंटाओ मेरा
पर कितना करती हूँ, देख तो जाया करो
.
नही कहती, के #हाथ पकड के चलो मेरा
पर कभी दो कदम साथ तो आया करो
.
यूँ ही गुज़र जाएगा जिंदगी का सफ़र भागते भागते
एक पल थक के साथ तो बैठ जाया करो
.
नही कहती, के कई नामों से पुकारो
एक बार फुर्सत से सुनो ही कह जाया करो
.
नहीं कहती हूँ आपसे कि चाँद -तारे तोडकर लाओ
पर जब आते हो, एक मुस्कान साथ लाया करो
नहीं कहती हूँ आपसे कि चाँद -तारे तोडकर लाओ
पर जब आते हो, एक मुस्कान साथ लाया करो