Poetry Tadka

Republic Day Quotes

Sara Lhoo Bdan Ka Zmin Par

सारा लहू बदन का,जमी पर गिरा दिया !
हम पर कर्ज था वतनका हमने चुका दिया !! sara lhoo bdan ka zmin par

Maa Ki Baho Ko Trasta Chor Aaya Hoon

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ के आया हूँ !
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ के आया हूँ !
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत_माँ !
में अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ के आया हूँ !!
‎जय हिन्द

Ae Mere Wtan Ke Logo

ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आँख में भर लो पानी !
जो शहीद हुये हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी !!

Bharat Aazad Aur Ye Bhar Naa Hota

गुल को गुलिस्तॉं से, प्यार न होता !
तो आज ये प्यारा सा ,संसार न होता !
देश के अमर शहीदों में,वो जज्बा न होता !
तो भारत आजाद और ये बहार न होता !!

Teri Raho Pe Jaan Tak Luta Jaaenge

जब शहीदों की अर्थी उठे धूम से देश वालो तुम आँसू बहाना नहीं !
पर मनाओ जब आजाद भारत का दिन उस घड़ी तुम हमें भूल जाना नहीं !
लौट कर आ सके ना जहाँ में तो क्या !
याद बनके दिलों में तो आ जाऐंगे ऐ वतन-ऐ वतन हमको तेरी कसम !
तेरी राहों में जाँ तक लुटा जायेंगे !! teri raho pe jaan tak luta jaaenge