सवाल सारे जवाब सरे.
तुझे रोज़ देखूं करीब से,
मेरे शौक भी अजीब हैं.
बयान करने में एक उम्र लग सकती है,
हमने तुमसे इतनी मोहब्बत की है.
कभी रूठ न जाना
मुझे मनाना नहीं आता...
कितना आसान ये सफर होगा
जब तू मेरा हमसफर होगा।
आ जाओ तुम मेरे सामने दुल्हन बन कर,
और कितना तुम्हें ख्वाबों में तलाश करें।
नसीब से मिलते हैं दिल से चाहने वाले
और वो नसीब भी मुझे मिला है।
अपना ख्याल रखा करो,
माना की जिंदगी आपकी है पर जान तो हमारी हो ना.!
नाराजगी भी बड़ी प्यारी चीज है,
कुछ पलों में ही प्यार बढ़ा देती है.
मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी तुमसे,
तुम ख्यालों में ही नहीं दुआओं में भी रहते हो।
नाराजगी भी बड़ी प्यारी चीज है,
कुछ पलों में ही प्यार बढ़ा देती है.
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है
तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे खुशी है
मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशा क्योंकि
तेरी इसी मुस्कान मे मेरी जान बसी है..
न जाने तेरे साथ कितने ख्वाब
सजाए बैठे हैं तुझे आपनी ज़िन्दगी
तुझे आपनी दुनिया बनाए बैठे हैं।
प्रेम वो नहीं जो एक गलती पर साथ छोड़ दे।
प्रेम तो वो है जो सौ गलतियों को सुधार कर साथ दे।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है