Poetry Tadka

Life Shayari

Happy Life Shayari In Hindi

जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका 
जरूर देता है. जिसे कल कहते हैं। 

छोटी सी ज़िन्दगी है 
हंस कर जियो  क्योंकि 
लौट कर यादें आती है वक़्त नहीं।

जो खुद खुश रहते है,
उनसे दुनिया खुश रहती है.

कुछ पन्ने क्या फटे, जिन्दगी की किताब के...
ज़माने ने समझा हमारा दौर ही बदल गया...
पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त..!!

happy life shayari in hindi

I Hate My Life Shayari

ज़िन्दगी आपको वो नहीं देगी जो तुम्हे चाहिए,
ज़िंदगी आपको वो देगी जिसके तुम काबिल हो। 

देर लगेगी मगर सही होगा,
हमे जो चाहिए वही होगा।
दिन बुरे हैं ज़िन्दगी नहं। 

अकेले रह लीजिये लेकिन उनके साथ मत 
रहिये, जो आपको महत्व नहीं देते है..

कदर करने वालों को 
बेकदर लोग हे क्यों मिलते हैं

i hate my life shayari

Shero Shayari On Life

उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में यारों।
छोटी सी जिंदगी है नफरत कबतक करोगे। 
घमंड न करना जिंदगी में तक़दीर बदलती रहती है। 
शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है। 

खेल है ज़िन्दगी, आँख मिचोली का।
मजबूरियाँ छिपी है, हर काम के पीछे । 
स्वार्थ छिपा है, हर सलाम के पीछे ।।

जिन्दगी तो सस्ती है, 
बस गुजारने के तरीके महंगे है!

Shero shayari On Life

Inspirational Shayari On Life

आराम से जिंदगी जीना चाहते हो तो
अपने दिल से लालच निकल दो.

शेरो शायरी कोई खेल नहीं जनाब
जल जाती है जवनियाँ लफ्जो की आग में

हिज्र की पहली फजर का हाल मत पूछिए साहब
मैं खुदा के सामने और दिल मेरे सामने रोता है

छोड़ कर हाथ नरमी ये कहती है सब के सामने
अभिक तक गैर मरहूम तुम्हारी कुछ नहीं लगती
 

Inspirational shayari on life

Sad Life Shayari In Hindi

जी रहे हैं लोग जिन्दगी लेकिन
कोई जिंदा नजर नहीं आता

ख़त्म करो मायुशि और सब नफरतें
दिल रब का घर कोई असतं या कोई इब्लीस नहीं

वो कहती है करो वडा मेरी आँखों में रेहना का
मैं कहता हूँ मुझे समुन्दर से यूँ ही मुहब्बत है
 

sad life shayari in hindi