जरूर देता है. जिसे कल कहते हैं।
छोटी सी ज़िन्दगी है
हंस कर जियो क्योंकि
लौट कर यादें आती है वक़्त नहीं।
जो खुद खुश रहते है,
उनसे दुनिया खुश रहती है.
कुछ पन्ने क्या फटे, जिन्दगी की किताब के...
ज़माने ने समझा हमारा दौर ही बदल गया...
पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त..!!
ज़िन्दगी आपको वो नहीं देगी जो तुम्हे चाहिए,
ज़िंदगी आपको वो देगी जिसके तुम काबिल हो।
देर लगेगी मगर सही होगा,
हमे जो चाहिए वही होगा।
दिन बुरे हैं ज़िन्दगी नहं।
अकेले रह लीजिये लेकिन उनके साथ मत
रहिये, जो आपको महत्व नहीं देते है..
कदर करने वालों को
बेकदर लोग हे क्यों मिलते हैं
उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में यारों।
छोटी सी जिंदगी है नफरत कबतक करोगे।
घमंड न करना जिंदगी में तक़दीर बदलती रहती है।
शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है।
खेल है ज़िन्दगी, आँख मिचोली का।
मजबूरियाँ छिपी है, हर काम के पीछे ।
स्वार्थ छिपा है, हर सलाम के पीछे ।।
जिन्दगी तो सस्ती है,
बस गुजारने के तरीके महंगे है!
आराम से जिंदगी जीना चाहते हो तो
अपने दिल से लालच निकल दो.
शेरो शायरी कोई खेल नहीं जनाब
जल जाती है जवनियाँ लफ्जो की आग में
हिज्र की पहली फजर का हाल मत पूछिए साहब
मैं खुदा के सामने और दिल मेरे सामने रोता है
छोड़ कर हाथ नरमी ये कहती है सब के सामने
अभिक तक गैर मरहूम तुम्हारी कुछ नहीं लगती
जी रहे हैं लोग जिन्दगी लेकिन
कोई जिंदा नजर नहीं आता
ख़त्म करो मायुशि और सब नफरतें
दिल रब का घर कोई असतं या कोई इब्लीस नहीं
वो कहती है करो वडा मेरी आँखों में रेहना का
मैं कहता हूँ मुझे समुन्दर से यूँ ही मुहब्बत है