इज्ज़त और तारीफ मांगी नही कमाई जाती है
अपना मूल्य समझो और विश्वास करो की आप संसार के सबसे महत्वपूर्ण वयक्ति हो
मोहब्बत दो दिलों में जब धडकती है तो
जमाने की आँखों में वो मोहब्बत खटकती है
पर सच्ची मोहब्बत कंहा जमाने की परवाह करती है
हर मुश्किल घड़ी में मोहब्बत तो दो दिलों को और करीब ला देती है
मत सताओ हमे हम सताए हुए है
अकेला रहने का ग़म उठाये हुए है
खिलौना समज के ना खेलो हम से
हम भी उसी खुदा के बनाये हुए है