Poetry Tadka

DP Shayari

Life DP Shayari

खुश रहा करो दुखी रहने से  कौन सा कोई आके गले लगा लेगा।

जिंदगी तुम्हे वो नहीं देगी  जो तुम्हे चाहिए   जिंदगी तुम्हे वो देगी  जिसके काबिल तुम हो

Life DP Shayari

Dard Shayari Dp Image

बदला नहीं हूँ मैं  बस दुनियाँ को  समझ गया हूँ मै  

फिरसे खुद को तराश रहा हूँ मै वो नहीं हूँ जो बन गया था मै

Dard Shayari dp image

Choice Achi Nahi Hoti

अगर में किसी को अच्छी नहीं लगती तो कोई बात नहीं अब हर किसी की  चॉइस अच्छी नहीं होती  

लड़का तमीज वाला होना चाहिए बदतमीज तो मेरा दिल भी है

choice achi nahi hoti

Whatsapp DP Shayari

मेरे बारे में बुरा सोचने वालों को मेरी तरफ से आल दी बेस्ट  

गम इतने मील के एहसास नहीं होता  कोई हमें प्यार करे अब विश्वास नहीं होता

Whatsapp DP Shayari

Sad DP Shayari

तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझको  मैं तो अपने यक़ीन पर शर्मिंदा हूँ।       

बेपनाह प्यार करना भी  कभी कभी सजा बन जाता है  

Sad DP Shayari

Mujhe Ghamand Tha

मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में बाद में पता चला की सब चाहते है अपनी जरूरत के लिए
mujhe ghamand tha

Jhoom Jate Hai

झूम जाते हैं शायरी के लफ्ज़ बहार के पत्तों की तरह जब शुरू होता है बयां ए हुस्न महबूब का मेरे
jhoom jate hai

Duniya Me Teri

दुनिया में तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे सदियों तलक जमीं पे तेरी कयामत रहे
duniya me teri

Gazab Ka Zulm

गजब का जुल्म ढाया खुदा ने हम दोनों के उपर  मुझे भरपुर इस्क दे कर तुम्हें बेइन्तहा हुस्न दे कर 
gazab ka zulm

Tumhara Husn

तुम्हारा हुस्न आराइश.तुम्हारी सादगी जेवर तुम्हें कोई जरूरत ही नहीं बनने-संवरने की
tumhara husn

Aaine Me Wo Dekh Rahe

आइने में वो देख रहे थे बहारे हुस्न आया मेरा ख़्याल तो शर्मा के रह गऐ
aaine me wo dekh rahe

Ye Husn

ये हुस्न-ए-राज़ मुहब्बत छुपा रहा है कोई है अश्क आँखों में और मुस्कुरा रहा है कोई
ye husn

Kuch Accha Hone Pe

कुछ अच्छा होने पे जो इंसान सबसे पहले याद आता है वो जिंदगी का सबसे कीमती इन्सान होता है 
kuch accha hone pe

Maine Wo Khoya

मैंने वो खोया जो मेरा कभी था ही नहीं  लेकिन तुमने वो खोया जो सिर्फ तुम्हारा था 
maine wo khoya

Sab Teri Mohabbat

सब तेरी मोहब्बत की इनायत है,

वरना मैं क्या मेरा दिल क्या मेरी शायरी क्या

Wo Deene Jo Waah Waah

पूछ रही है आज मेरी हर शायरी मुझसे

कहाँ गए वो दीवाने जो वाह वाह किया करते थे

 

Wo deene jo waah waah

Akeli

जीत रही हूँ लाखो लोगो का दिल ये दो शायरी करके

लेकिन लोगो को क्या पता अंदर से कितनी अकेली हूँ

Doshton Ke Naam

दो लाइन दोस्तों के नाम- वातावरण को जो महका दे उसे 'इत्र' कहते हैं जीवन को जो महका दे उसे 'मित्र' कहते है|

Aao Nafrat Ka Kissa

आओ नफरत का किस्सा 

दो लाइन में तमाम करें

मुहब्बत जहाँ भी मिले 

उसे झुक के सलाम करें