रब्बा मेरे इश्क़ किसी को
ऐसे ना तडपाये... होय
दिल की बात रहे इस दिल में
होठों तक ना आए
तुझे याद ना मेरी आई
किसी से अब क्या कहना
दिल रोया की अँख भर आई
किसी से अब क्या कहना
तुझे हर खुशी दे दी
लबों की हँसी दे दी
जुल्फों की घटा लहराई
पैगाम वफ़ा के लाई
तूने अच्छी प्रीत निभाई
किसी से अब क्या कहना...
वो चाँद मेरे घर-आँगन
अब तो आएगा
तेरे सूने इस आँचल को
वो भर जाएगा
तेरी कर दी गोद भराई
किसी से अब क्या कहना...
ख़ता हो गयी मुझसे
कहा कुछ नहीं तुमसे
इकरार जो तुम कर पाते
तो दूर कभी ना जाते
कोई समझे ना प्रीत पराई
किसी से अब क्या कहना..
तेरी एक छुअन से जागा ये कैसा एहसास
पहले तो महसूस हुई ना मुझको ऐसी प्यास
पहली पहली बार बलिये
दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार हो गया
हाय दिल का करार खो गया
पहली पहली बार बलिये
दिल गई हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार... हो गया हाए दिल का करार खो गया
बोलें तेरी सोणी सोणी अक्खां मस्तानियां
प्यार के लिए ये देंगी लाखों क़ुर्बानियां
करके ऐतबार बलिये, दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार... हो गया हाए दिल का करार खो गया
तेरे लिए तेरे लिए मरता है माहिया
फिर क्यूं जुदाई से दिल डरता है माहिया
तुझपे जां निसार बलिये, दिल गई हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार... हो गया हाए दिल का करार खो गया
छूकर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम लगे प्यारा जग सारा
तू जो कहे जीवनभर तेरे लिए मैं गाऊँ
गीत तेरे बोलों पे लिखता चला जाऊँ
मेरे गीतों में तुझे ढूंढ़े जग सारा
आजा तेरा आँचल ये प्यार से मैं भर दूँ
खुशियाँ जहां भर की तुझको नजर कर दूँ
तू ही मेरा जीवन तू ही जीने का सहारा
गीतकार : अंजान
गायक : किशोर कुमार,
संगीतकार : राजेश रोशन,
चित्रपट : याराना (१९८१)
रिम झिम के तराने लेके आयी बरसात
याद आये किसी से वो पहली मुलाक़ात
भीगे तन मन पड़े रस की फुहार
प्यार का सन्देसा लायी बरखा बहार
मैं ना बोलूँ, मैं ना बोलूँ आँखें करें अँखियों से बात
रिम झिम के तराने लेके आयी बरसात
सुनके मतवाले काले बादलों का शोर
रूम झूम घूम घूम नाचे मन का मोर
सपनों का साथी चल रहा मेरे साथ
रिम झिम के तराने लेके आयी बरसात
जब मिलते हो तुम तो छूटें दिल के तार
मिलने को तुम से मैं क्यों था बेक़रार
रह जाती है, रह जाती है क्यों होठों तक आके दिल की बात
रिम झिम के तराने लेके आयी बरसात
याद आये किसी से वो पहली मुलाक़ात
रिम झिम के तराने लेके आयी बरसात
गीतकार : शैलेन्द्र
गायक : गीता दत्त - मोहम्मद रफी
संगीतकार : सचिनदेव बर्मन