बड़े नादान हैं वो लोग जो इस दौर
में भी वफ़ा की उम्मीद करते हैं
यहाँ तो दुआ क़बूल ना होने पर लोग
भगवान बदल दिया करते हैं
एक तेरा शहर सिर्फ पानी के लिए ख़ून बहा देता है
एक मेरा गाँव है, पानी ना मिले तो प्यास बाँट लेता है
मोहब्बत क्या है चलो दो लफ्ज़ो में बताते है,
तेरा मजबूर कर देना मेरा मजबूर हो जाना।
फिर से आ जाओ बेवफाई का तीर लेकर,
मोहब्बत के जंग में मैं निहत्थे उतरा हूँ।