April Fool Shayari
Murkho Ke Sartaj Ko Tahe Dil Se Haardik Badhaai
मूर्खता के इस पावन पर्व और पवित्र त्यौहार पर मूर्खो के सरताज को तहे दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

April Fool Status In Hindi 2024
6 0 8 9 नहीं समझे ज़रा उल्टा करके पढ़ो 😂 😂 😂 😂 जब सीधा समझ नहीं आया तो उल्टा कहाँ से आएगा? अप्रैल फूल

Vichar Dhara

Latest Nice Suvichar In Hindi
बेटियों के लिए भी हाथ उठाओ दोस्त
खुदा से सिर्फ बेटा नहीं मांगा करते

Hasraten Youn Na Palo
हसरतें ना यूँ पाल कर रखियेजो मिला है उसे संभाल कर रखिये।

Koshish Aakhri Sans Tak Karni
कोशिश" आखरी सांस तक करनी चाहिये
मंजिल" मिले या "तजुर्बा" चीज़े दोनों ही नायाब है

Jisme Yaad Naa Aaae Wo Tanhai Kis Kam Ki
जिसमे याद ना आए वो तन्हाई किस काम की
बिगड़े रिश्ते ना बने तो खुदाई किस काम की
बेशक इंसान को ऊंचाई तक जाना है
पर जहाँ से अपने ना दिखें वो उँचाई किस काम की

Murkh Se Bhas
मूर्ख से बहस में अपना मूल्यवान समय व्यय नही करना चाहिए
क्योंकि वह पहले आपको उसके स्तर पर लाएगा और फिर हरा देगा

Chand Sikko Me Bikta Hai
चंद सिक्कों में बिकता है यहाँ इंसान का ज़मीर कौन कहता है मेरे मुल्क में महंगाई बहुत है

Saktishali Bano
स्वयं पर श्रद्धा करना सीखिए आत्मश्रद्धा के बल पर अपने पैरों पर खड़े हों और शक्तिशाली बनें
