जिसमे याद ना आए वो तन्हाई किस काम की !
बिगड़े रिश्ते ना बने तो खुदाई किस काम की !
बेशक इंसान को ऊंचाई तक जाना है !
पर जहाँ से अपने ना दिखें वो उँचाई किस काम की !!
मूर्ख से बहस में अपना मूल्यवान समय व्यय नही करना चाहिए !
क्योंकि वह पहले आपको उसके स्तर पर लाएगा और फिर हरा देगा !!