कागज़ों पे लिख कर ज़ाया कर दूं मै वो शख़्स नही वो शायर हुँ जिसे दिलों पे लिखने का हुनर आता है !!
सुनो तुम ही रख लो अपना बना कर !
औरों ने तो छोड़ दिया तुम्हारा समझकर !!
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी गुमनाम !
ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे !!
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ !
मगर, किसी के भरोसे का फ़ायदा नहीं !!