रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है !
कि लोग झुकना पसंद नहीं करते !
इतना आसान नही जीवन का किरदार निभा पाना !
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तो को समेटने के लिए !!
जिस घाव से खून नहीं निकलता,
समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है !!
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ !
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए !!