Poetry Tadka

Shayari Wallpaper

BF Hindi Mein Shayari Wallpaper

तू नाराज ना रहा कर  तुझे वास्ता है खुदा का एक तेरा ही चेहरा खुश देख कर तो हम अपना गम भुलाते हैं

तुम मानो या ना मानो लेकिन  जो मोहब्बत तुमसे की है वो ना  किसी से की थी और ना करेंगे।  

BF Hindi Mein Shayari Wallpaper

Pyaar Wo Nahi Jo Duniya Ko Dikhaya Jaye

प्यार वो नहीं जो दुनियां को  दिखाया जाये बल्कि वो है  जो दिल से निभाया जाये    

फिक्र तेरी है मुझे  इसमें कोई शक नहीं  तुम्हे कोई और देखे  किसी को ये हक नही    

pyaar wo nahi jo duniya ko dikhaya jaye

Shayari Wallpaper Downloading

जिनसे कोई उम्मीद नहीं होती  अक्सर वही लोग बुरे वक़्त मे  साथ निभा जाते हैं  

जी तो लूँ मैं तुम्हें देखे बिना पर आईना सी हो गयी तुम मेरे लिए।

 

Shayari Wallpaper Downloading

I Miss You Shayari Wallpaper

दिल चाहता है की ईट पर आई मिस यू लिख कर तेरे सर पर मारू फिर मैं तुमसे पूछता की पता चला की आई मिस यू मैं कितना दर्द  होता है

I miss you shayari wallpaper

Sach Hi Kaha Kisi Ne Tanha Jeena Seekh Lo

सच ही कहा किसी ने तन्हा जीना सीख लो मोहब्बत कितनी भी सच्ची हो साथ छोड जाती है  

sach hi kaha kisi ne tanha jeena seekh lo

Sapno Me So Gaye

इस कदर उनकी मोहब्बत में खो गाए  एक नज़र देखा और बस उन्ही के हो गए  आखँ खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था आँख बंद करके उन्ही के सपनो में फिर सो गाए

 

Sapno Me So Gaye

Shayari Wallpaper Sachcha Pyar

जहाँ सच्चा प्यार हो वहा तकलीफ किसी को भी हो लेकिन दर्द दोनों को होता है

   

Shayari wallpaper sachcha pyar

Mere Ho Jao

मेरी खुशियों की दुआ करते हो 

खुद मेरे क्यों नहीं हो जाते 

mere ho jao

Tune Mujhe Dhoka Diya

गलती तेरी नहीं की तूने मुझे धोखा दिया 

गलती मेरी थी जो मैंने तुझे मौका दिया

tune mujhe dhoka diya

Khush Naseeb Hote Hain

बहुत खुशनसीब होते है वो लोग 

जिनके पास कोई ऐसा इन्सान है जो 

बिना कहे उसकी बात समझ जाता है

khush naseeb hote hain

Ye Pyar Bhi

ये प्यार भी कितना अजीब होता है 

चाहे वो कितना भी तकलीफ दे 

फिर भी सुकून सिर्फ उसी के पास मिलता है 

ye pyar bhi

Mere Andar Ki Tanhai

कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी 

हजारो अपने है मगर याद सिर्फ तुम आते हो 

mere andar ki tanhai

Shayari Image In Hindi

इंतज़ार में हूँ....तारो की जरा आँख लगे.., चाँद को छत पर बुलालूँगा इशारा करके.. मैं फकीर ही बन जाऊंगा तेरी खातिर, कोई डाले तो सही मेरी झोली में तुझे सूद से ज्यादा ब्याज़ हो गया टमाटर के बाद महँगा अब प्याज़ हो गया Shayari Image In Hindi
Shayari Image In Hindi

Wallpaper Shayari

देखकर दर्द किसी का अगर आह भी निकल जाती है, बस इतनी सी बात हमको इन्सान बना जाती है. ढूंढना ही है तो "परवाह" करने वालों को ढूंढ़िये..ज़नाब,* इस्तेमाल" करने वाले तो.. ख़ुद ही आपको ढूंढ लेंगे" मिलने- मिलाने की कभी, फुर्सत नहीं होती जहाँ, वो बस्तियां इन्सान की अब, शहर कहलाने लगीं !Wallpaper Shayari
Wallpaper Shayari

Image Shayari

मिलने- मिलाने की कभी, फुर्सत नहीं होती जहाँ, वो बस्तियां इन्सान की अब, शहर कहलाने लगीं चंद सिक्कों के लिए छोड़ आये गलियां गाँव की, बारिशें शहरों की मगर, खंज़र नज़र आने लगीं !! दुआएँ भी होंगी वफ़ाएँ भी होंगी कई खूबसूरत अदाएँ भी होंगी चले जायेंगे तेरी महफ़िल से बरहम तेरी आँख में फ़िर सदाएँ भी होंगीImage Shayari
Image Shayari

Shayari With Images

फितूर होता है हर उम्र में जुदा जुदा, खिलौने, माशूका, रुतबा और फिर खुदा। शीशा और पत्थर संग संग रहे तो बात नही घबराने की, शर्त इतनी है कि बस दोनों ज़िद ना करे टकराने की। किसे मालूम था वो वक़्त भी आ जाएगा इक दिन कि खुद ही बाग़वां अंगार रख देंगे बहारों मShayari With Images
Shayari With Images

Shayari Image

आपने प्यार को छुपाना चाहा पर छुपा ना सके दिवाने दिल पे काबू पा ना सके आज इतने करीब से गुजरे वो फिर भी उनका हाथ थाम ना सके माना कि इस शहर का वो निज़ाम हुआ करता है, मगर ये ज़िल्लत की गुलामी अब हमसे नहीं होती. तमाम उम्र तेरा इंतजार कर लेंगे मगर ये रंज रहेगा कि जिंदगी कम हैShayari Image
Shayari Image

Hindi Me Shayari Image Wallpaper

Hindi Shayari Image, Sayri Image, Shayari With Images, Hindi Shayari Wallpaper, Image Shayari
Hindi Me Shayari Image Wallpaper

Ye Sochna Galat Hai

ना आसमान से टपकाए गये हो, न ऊपर से गिराए गए हो, कहाँ मिलते है आप जैसे दोस्त, आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो खुदा ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता एक दोस्त को मुझसे मिलाया न होता जिंदगी हो जाती हमारी बेजान अगर आप जैसे दोस्त को पाया न होता
ye sochna galat hai

Tu Chand Main Sitara Hota

की जब तक काम आओगे…तभी तक पूछे जाओगे चिरागों के जलते ही… बुझा दी जाती हैं “तीलियाँ कभी चाँद उसने कहा मुझे, और कभी नील आर्मस्ट्रांग बन गया काश कुछ जिम्मा ..तुम भी उठा लेते टूटने से ना सही ..बिखरने से बचा लेते..
tu chand main sitara hota