थोड़ा सा इश्क भेज दो ना..कसम से
दिल में अकेलापन सा लग रहा है आपके बिना
कभी साथ बैठो तो कहूँ की क्या हालात है मेरे
अब तुम दूर से पूछोगे तो सब बढ़िया ही कहूँगा
मेरी आँखों में पढ़ लेते हैं, लोग तेरे इश्क़ की आयतें
किसी में इतना भी बस जाना अच्छा नहीं होता
ये बात और है कि इज़हार ना कर सकेँ
नहीँ है तुम से मोहब्बत..भला ये कौन कहता है